JoharLive Team

रांची। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राहुल पुरवार झारखंड के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। इस संबंध में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल पुरवार के नाम पर स्वीकृति प्रदान करने का पत्र राज्य सरकार को भेज दिया है। जल्द ही इस संबंध में राज्य सरकार अधिसूचना जारी करेगी।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग को राहुल पुरवार, के रवि कुमार और सुनील वर्णवाल के नामों की अनुशंसा की थी। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल पुरवार के नाम पर अपनी स्वीकृति

वर्तमान में विनय कुमार चौबे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बनाये जाने की संभावना है। 1999 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार फिलहाल पोस्टिंग के इंतजार में हैं। बीते 31 जनवरी को राज्य सरकार ने उनको उर्जा वितरण निगम के एमडी पद से हटा दिया था। जिसके बाद वे पदस्थापना की प्रतिक्षा में थे।

Share.
Exit mobile version