किशनगंज: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार पहुंच गई है. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. अपने बयान में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि दवाब पड़ते ही उन्होंने यू-टर्न लिया है. उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आपके राज्य के मुख्यमंत्री पर एक चुटकुला है. आपके मुख्यमंत्री राज्यपाल के पास शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे थे. शपथ लेने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास के लिए निकाल जाते हैं. फिर रास्ते में उन्हे याद आता है कि अपना शॉल राज्यपाल भवन में ही छोड़ आए हैं. अपना शॉल लेने जब वह वापस लौटते हैं तो दरवाजा खुलते ही राज्यपाल कहते हैं कि भई इतनी वापस जल्दी आ गए?. ये तो बिहार की हालत है. थोड़ा स दवाब पड़ता है वह यू टर्न ले लेते हैं.
#WATCH बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "…थोड़ा सा दबाव पड़ता है और वे(नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं…'' pic.twitter.com/hXvqTR9Lqb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
उन्होंने कहा कि हमने बिहार में जातीय जनगणना कराने पर जोर दिया. इससे भाजपा डर गई. उन्होंने कहा कि लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन की जिम्मेदारी है. हमे नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 9 महीने से मणिपुर आग में जल रहा है पर प्रधानमंत्री के पास वहां जाने का वक्त नहीं है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव को मिला टिकट