रांची : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी सोमवार को रांची के ऐतिहासिक शहीद मैदान पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एचईसी का गला क्यों घोंटा जा रहा है. एचईसी के साथ अन्याय क्यों हो रहा है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र की सरकार नहीं चाहती कि एचइसी प्लांट चलें. इसलिए इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है. एचइसी बंद हो जाएगा तो सरकार इसे अडानी को बेच देगी. इसका भी प्राइवेटाइजेशन हो जाएगा. केंद्र की सरकार एचईसी के लोगों को बेरोजगार करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस किसी भी हाल में ऐसा होने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि हम एचईसी के साथ अडानी का नाम नहीं जुड़ने देंगे.
लोगों का दिख रहा दर्द
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. यात्रा के दौरान मैं जहां भी पहुंचा तो लोग हाथों में एक पोस्टर लिए नजर आए. जिसमें बीएचईएल, एचएएल या एचईसी वाले थे. वहीं अबतक कई सार्वजनिक उपक्रमों को अडानी को सौंपने की जानकारी मिली है. जो किसी भी हाल में देश के लिए ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें: पेटरवार से अयोध्या के लिए निकले रामभक्त, करेंगे रामलला के दर्शन