मुंबई: शनिवार को मुंबई के धारावी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ खत्म हुई. राहुल गांधी ने कहा कि पिछली यात्रा में हमने ‘मोहब्बत की दुकान नफ़रत की बाज़ार में’ खोला था. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि पिछली बार मैं 4000 किलोमीटर चला. लेकिन मैं कई क्षेत्र- जैसे, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, बिहार में नहीं चला. लोगों ने मुझे कहा कि एक और यात्रा शुरू करनी चाहिए.
दलाल यानि अडानी
हमने अपनी दूसरी यात्रा मणिपुर से शुरू की और मुंबई में, यह समाप्त हो गई. यह यात्रा मुंबई में समाप्त नहीं होती है, यह समाप्त होती है धारावई में. भारत में लड़ाई कौशल और ‘दलाल’ के बीच है, जिसका अर्थ है कौशल यानि धारावी और दलाल यानि अडानी, इसलिए, मैंने यात्रा में ‘न्याय’ शब्द जोड़ा है.
राहुल गांधी ने की 6,700 किलोमीटर की यात्रा
वहीं इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज राहुल गांधी की 6,700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाप्त हो जाएगी. यह यात्रा उन्होंने आपको सारी हकीकत बताने के लिए आयोजित की थी. इस देश में आज इस देश की हकीकत को समझना बहुत जरूरी है. जनजागरण पर तीखा हमला हो रहा है और आप सभी को इससे अवगत कराने के लिए राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश