रांची: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान बचाओ सम्मेलन को लेकर दो दिन बाद रांची आने वाले है. इसे लेकर चयनित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था देखी. महासचिव सह प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी लोकप्रिय नेता है. उनका झारंखड दौरा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा. वह लगातार दौरा करते रहे है. जहां भी जा रहे है वहां उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनका यह दौरा और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा. चूंकि यहां पर गंठबंधन की टीम चुनाव लड़ रही है.

हमारा गठबंधन मजबूत

उन्होंने कहा कि गठबंधन हमारा मजबूत है. जम्मू में हम जीते है. यहां भी हम अपना जोर लगाएंगे. साथ ही कहा कि यहां की गठबंधन सरकार ने विकास के जो कार्य किए है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई योजनाएं लाई गई है जो जनहित में है. इसी को लेकर हम जनता के बीच गए है. इस बार जनता विपक्ष की बीजेपी को जवाब देगी. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, प्रणव झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, के एन त्रिपाठी भी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version