रांची: रांची में इंडी एलांयस की बैठक झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में सीपीआई कार्यालय में हुई. इस बैठक में कांग्रेस, झामुमो, राजद, सीपीआई, सीपीएम, मासस, आप, टीएमसी के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से 5 फरवरी को रांची के शहीद मैदान में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देवघर के बाद धनबाद, बोकारो, रामगढ़ होते हुए वे रांची पहुंचेंगे. रांची के शहीद मैदान में जनसभा होगी. इंडी गठबंधन के सभी नेता ने निर्णय लिया है कि एकजुटता की रैली, अन्याय के खिलाफ उलगुलान झारखंड से करेंगे.
वहीं पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि यह न्याय यात्रा मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण पूरे देश में जागरूकता के लिए की जा रही है. झामुमो के मुस्ताक आलम ने कहा कि देश एकता और अखंडता की रक्षा के लिए लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं राजद की अनिता यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. आप के संतोष रजक ने कहा कि न्याय यात्रा से सभी वर्ग को न्याय मिले इसके लिए प्रयास करना है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के धनबाद आगमन को लेकर कार्यकर्ता उत्सुक, निकाली गई बाइक रैली