दिसपुर: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इन दिनों असम से गुजर रही है. कुछ ही महीनों में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में असम पुलिस ने मंगलवार 23 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
असम के सिबसागर जिले के नजीरा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हमने राहुल गांधी पर FIR दर्ज कर लिया है. एक विशेष दल मामले की जांच करेगा और लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एसआईटी के माध्यम से गहन जांच के लिए राहुल गांधी का मामला असम सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर POCSO एक्ट में मामला दर्ज, रेप पीड़िता की पहचान उजागर का आरोप