रांची : 7 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे है. इसे लेकर संबंधित जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि राहुल गांधी चाईबासा और गुमला में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सबसे पहले टाटा कॉलेज चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार जोबा मांझी के समर्थन में सुबह 11:30 बजे और लोहरदगा उम्मीदवार सुखदेव भगत के समर्थन में 2:00 बजे गुमला जिला के बसिया के कोनवीर में चुनावी सभा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों जगह पर आमसभा को सफल बनाने हेतु रांची,खूंटी,गुमला,लोहरदगा के कार्यकर्ता और नेताओं को निर्देश दिया गया है. साथ हीं सभा स्थल पर तैयारी की समीक्षा भी लगातार की जा रही है. इसके अलावा इंडिया के घटक दलों और उम्मीदवार के साथ भी बेहतर समन्वय स्थापित कर सभा के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. झारखंड के प्रथम चरण में होने वाले चार सीटों पर चुनाव के लिए राहुल जी का यह प्रथम दौरा है. दोनों सभाएं अभूतपूर्व रुप से सफल होंगी. इसके पूर्व भी राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत 8 दिनों तक झारखंड में रहे थे. इस दौरान यहां के लोगों की भावनाओं और समस्याओं से समझने का काम किया था. झारखंड की समस्याओं को जानकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में उसके निराकरण की गारंटी दी गई है.