नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकतंत्र का ‘गला घोंटने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा लगता है जैसे देश को कोई सरकार नहीं बल्कि कोई आपराधिक गिरोह चला रहा है.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर यह हमला रविवार को दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की रैली से एक दिन पहले किया, जिसे कांग्रेस ने ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ करार दिया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक पोस्ट में आरोप लगाया, “नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ जहां चंदे का धंधा करने वाली भाजपा देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है, वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल के (बैंक) खाते फ्रीज करके देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है. राहुल गांधी ने कहा, “मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर और हर स्वतंत्र आवाज को दबाकर, वह विपक्ष को वैध तरीके से चुनाव भी नहीं लड़ने देना चाहती.” कांग्रेस नेता ने दावा किया, ”जो भाजपा के साथ नहीं है – उसे जेल में डालो. बीजेपी को चंदा देता है- उसे जमानत मिलनी चाहिए. मुख्य विपक्षी दल को नोटिस भेजने और चुनावी बांड के लिए ब्लैकमेल करने का खेल.
राहुल ने आरोप लगाया, ”ऐसा लगता है जैसे देश को कोई सरकार नहीं बल्कि कोई आपराधिक गिरोह चला रहा है. इस झूठी, अहंकारी और भ्रष्ट सरकार का सच बताने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन कल दिल्ली में एक बड़ी रैली करने जा रहा है. उन्होंने कहा, ”यह लड़ाई बीजेपी और जनता के अधिकारों के बीच है, जिसमें हम जनता के साथ खड़े हैं. ‘लोकतंत्र की जीत में ही भारत की जीत है.’
ये भी पढ़ें : बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी, देखें लिस्ट
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.