सिमडेगा: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सिमडेगा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने के लिए लड़ रहा है, जबकि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. राहुल गांधी ने महागठबंधन और कांग्रेस के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे समाज में समानता की स्थापना और संविधान के अनुसार देश चलाने की पक्षधर हैं, जबकि बीजेपी इसका विरोध कर रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा, “संविधान में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की सुरक्षा का प्रावधान है, लेकिन बीजेपी इस संविधान को खत्म करके बिरसा मुंडा की सोच, बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों को नष्ट करना चाहती है.”

राहुल गांधी ने बीजेपी पर आदिवासी समाज के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहती है, लेकिन आदिवासी असल में उस भूमि के पहले मालिक हैं, जहां वे रहते हैं. बीजेपी आदिवासियों को वनवासी कहकर उनका जल, जंगल और जमीन छीनने की कोशिश कर रही है. हम कहते हैं कि संविधान में ‘वनवासी’ शब्द कहीं नहीं मिलेगा, क्योंकि जल, जंगल और जमीन का पहला अधिकार आदिवासियों का है.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “बिरसा मुंडा ने अपने जीवन में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष किया. बीजेपी आदिवासियों के इस संघर्ष को नकारते हुए उन्हें वनवासी कहकर उनके अधिकारों को खत्म करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी आपको आदिवासी कहकर आपके अधिकारों की रक्षा करेगी.” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है, जिसमें एक ओर वे लोग हैं, जो आदिवासियों का आदर करते हैं, और दूसरी ओर बीजेपी, आरएसएस, अडानी और अंबानी हैं, जो आदिवासियों का अधिकार छीनना चाहते हैं.

Share.
Exit mobile version