नई दिल्ली : संसद परिसर में गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट लगी. दोनों दलों के सांसद डॉ. बीआर अंबेडकर को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के दौरान आमने-सामने आ गए. बीजेपी सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया, जबकि कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफा की मांग की है.
https://x.com/ani_digital/status/1869645269413056726
क्या कहा भाजपा सांसद ने
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने घटना के बारे में बताया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा और इसके बाद वे खुद गिर गए. इस घटना में सारंगी को सिर पर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वीडियो में सारंगी को सिर पर कपड़ा रखकर खून को रोकते हुए देखा गया.
https://x.com/BJP4India/status/1869629718229827751
क्या कहते हैं राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने और धक्का देने की कोशिश की, जिसके बाद यह घटना हुई. राहुल गांधी ने इस घटना को महज धक्का-मुक्की बताया और कहा कि हमें संविधान और अंबेडकर जी की स्मृति का सम्मान किया जाना चाहिए.
https://x.com/ani_digital/status/1869634393616314444
https://x.com/ANI/status/1869642601932165439
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू का आया बयान
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि संसद कोई अखाड़ा नहीं है, यह लोकतंत्र की बहस का स्थान है. उन्होंने बीजेपी सांसद को हुई चोट को गंभीर बताते हुए इस तरह की घटनाओं को नकारा किया. इस झड़प के बाद दोनों दलों के सांसदों के बीच विवाद तेज हो गया, और संसद परिसर में मचे इस हंगामे ने पूरे राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया.
https://x.com/ani_digital/status/1869639920362697141