भुवनेश्वर : कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी की जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान ओडिशा में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी जाति में पैदा नहीं हुए थे, वह तो जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. लेकिन बीजेपी लोगों को यह बोलकर बेवकूफ बनाती है कि प्रधानमंत्री ओबीसी जाति में पैदा हुए थे.
राहुल गांधी ने कहा, ‘लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. मोदीजी ओबीसी में पैदा नहीं हुए थे. वे तेली समाज से आते हैं. बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को ओबीसी बनाया था. यानी मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए, वे जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वे दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि वह ओबीसी में पैदा हुए थे.’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि वो ओबीसी नहीं हैं, क्योंकि वो किसी ओबीसी को गले नहीं लगाते हैं. वे जाति जनगणना नहीं करवाएंगे, क्योंकि वो ओबीसी है ही नहीं. करोड़ों का सूट पहनते हैं और खुद को गरीब और फकीर कहते हैं. सुबह नई ड्रेस, शाम को नई ड्रेस और रोज नई-नई ड्रेस पहनते हैं और खुद को OBC बोलते हैं.’
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैं इसलिए जानता हूं, क्योंकि वह किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वह किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते. वह सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं. इसलिए वह पूरी जिंदगी में जाति आधारित सर्वे नहीं करने देंगे. जाति जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करके दिखाएंगे.