रांची: झारखंड में सोमवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विश्वास मत हासिल किया. इसमें सत्ता पक्ष के 47 विधायकों ने फ्लोर टेस्ट में अपना वोट दिया. वहीं विपक्ष के 29 ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया. इधर सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रांची पहुंची है. इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे.
आज झारखंड में श्री @RahulGandhi से श्रीमती कल्पना सोरेन जी ने मुलाकात की।
हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे।
नफरत हारेगी, जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/wA0ZQjlFXX
— Congress (@INCIndia) February 5, 2024
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक्स पर दोनों के मुलाकात की तस्वीर साझा की. कांग्रेस द्वारा साझा की गई तस्वीर में लिखा था कि आज झारखंड में राहुल गांधी से कल्पना सोरेन ने मुलाकात की. हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे. साथ ही लिखा गया था कि नफरत हारेगी और जीतेगा इंडिया.
इससे पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी सोमवार को रांची के ऐतिहासिक शहीद मैदान पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एचईसी का गला क्यों घोंटा जा रहा है. एचईसी के साथ अन्याय क्यों हो रहा है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र की सरकार नहीं चाहती कि एचइसी प्लांट चलें. इसलिए इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: शहीद मैदान से राहुल गांधी की दहाड़, केंद्र सरकार चाहती है एचईसी हो जाए बंद