Ranchi : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में झारखंड कांग्रेस ने बुधवार को रांची स्थित ईडी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। वे पार्टी के झंडे और बैनर लेकर ईडी कार्यालय के बाहर जुटे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जहां मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज बन चुके हैं, इसलिए उन्हें दबाने की कोशिश हो रही है।
इस प्रदर्शन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, कांग्रेस प्रवक्ता निरंजन पासवान, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, सोनाल शांति समेत कई नेता शामिल रहे। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू, अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी मौजूद थे। मौके पर सभी ने अपनी बात राखी। वहीं प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष बीच सड़क पर ही बैठ गए और प्रदर्शन को नेतृत्व दिया।
ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था:
प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए ईडी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Also Read : राष्ट्र सेवा का पहला कदम मतदान : मुख्य निर्वाचन आयुक्त