लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, राहुल गांधी द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के उपर किए गए अभद्र टिप्पणी के आरोप में दर्ज मानहानि का केस उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में राहुल गांधी की जमानत याचिका पर सुनवाई कोर्ट में मंगलवार को हुई. मामले में कोर्ट ने उनको जमानत दे दी. सुनवाई के बाद राहुल गांधी वहां से अमेठी के लिए निकल गए.

बता दें कि यह मामला साल 2018 का है.  राहुल गांधी पर कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था.  बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए कई अपशब्दों का उपयोग किया था.

Share.
Exit mobile version