रांची। शिवसेना द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मीडिया ने सवाल पूछा था की कोर्ट में आप माफी क्यों नही मांगे तो उसके जवाब में राहुल गांधी ने मीडिया को विवादित बयान देते हुए कहा की वो सावरकर नही है वो गाँधी है और गाँधी माफी नही मांगते। इस विषय पर शिवसेना ने अपना नाराजगी दिखाते हुए राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया, जिसका अध्यक्षता युवासेना राज्य प्रमुख संदीप मुखर्जी ने किया।
इस द्वारण युवासेना के झारखण्ड राज्य प्रमुख संदीप मुखेर्जी ने अपना नाराजगी दिखाते हुए राहुल गांधी के DNA पर सवाल उठा दिया। संदीप मुखेर्जी ने बताया की राहुल गांधी पहले ये बताए की वो खुद गांधी है या खान ? क्योंकि जवारलाल नेहरू के दादाजी का नाम जियासुद्दीन ग़ाज़ी था और मुगल काल में दिल्ली का आखरी कोतवाल थे। तो ग़ाज़ी का पुत्र मोतीलाल नेहरू कैसे हो गया और जब इंदिरा नेहरू का शादी फिरोज खान से हुआ तो इंदिरा खान गांधी कैसे हो गई ? इसलिए राहुल गांधी को पहले मीडिया के माध्यम से ये बताना चाहिए कि असल मे राहुल गांधी है या राहुल खान है। भारत देश के हिन्दू बहुसंख्यक राष्ट्र है इसलिए देश मे अपना सत्ता बनाये रखने के लिए ये अपने नाम के साथ गांधी का नाम जोड़कर ये परिवार देश के जनता को मूर्ख बनाते आया है और वीर सावरकर हम हिंदुओ का अभिमान है उनके बारे कोई भी गलत शब्द शिवसेना बर्दास्त नही करेगी।
इस द्वारण मुख्य रूप से रोनित कुमार, बदल वर्मा, राजन वर्मा, शिवम तिवारी, गौरव मुखर्जी, हर्षित सिंह, हरविंदर सिंह, हेमंत कुमार, अंकित कुमार, दीपक, तरुण, अक्षय, आर्यन, रोहित, किशन, कुणाल, हेमंत, पुलकित, नीतीश, अविनाव, दीपक, शनि, आयुष, हर्ष, अंकित, शिवम, आशीष, निशांत, चिंटू, अक्षत, रंजीत,विशाल एवं अन्य सामिल थे।