रायबरेली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के कुछ घंटों बाद अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी नेता के साथ उनकी बहन और कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, रायबरेली की मौजूदा सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
पहले माना जा रहा था कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, जिसे सोनिया ने छोड़ दिया है. हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व के आग्रह के बावजूद प्रियंका चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं. इस बीच हाल ही में प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने खुद अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. राहुल गांधी इस अमेठी सीट से तीन बार 2004, 2009, 2014 में जीते. हालांकि, 2019 में राहुल अमेठी से हार गए. इस सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की. हालांकि, राहुल ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था. वहां से जीतकर वह लोकसभा पहुंचे. इस बार भी राहुल गांधी वानाड से चुनाव लड़ रहे हैं. वह पहले ही वहां अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. इसके अलावा राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अपराधियों ने पहले सेवानिवृत्त शिक्षिका के हाथ पैर बांधकर लूटपाट की, फिर कर दी हत्या
इसे भी पढ़ें: पलामू में नक्सलियों का बंकर मिला, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, एक महिला गिरफ्तार