धनबाद: भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा धनबाद नगर के तत्वाधान में रविवार को झरिया लालबाजार स्थित श्याम प्रभु भवन में समाजिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा धनबाद नगर ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव उपस्थित रहे. वहीं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह एव धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी ओ.बी.सी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने हर एक कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. यही कारण है की भाजपा का हर कार्यकर्ता एक सूत्र, एक बंधन में बंधा हुआ है.
भाजपा विरोधी ताकतें घमंडिया गठबंधन बना कर अनर्गल बयान दे रहे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 70 सालों राज किया. जो काम उन्होंने 70 वर्षो में नहीं किया उसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षो में कर दिखाया. अयोध्या में प्रभु रामलला जी का भव्य मंदिर, कश्मीर से धारा 370 इसका उदाहरण है. विरोधियों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार विरोध करें. उन्होंने कहा कि मोदी लहर में विरोधियों के हाथ पांव फूल गए हैं. यही कारण है कि अब भाजपा विरोधी ताकतें घमंडिया गठबंधन बना कर अनर्गल बयान दे रहे है. इनके लोग बारह महीने घरों में बैठकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इन्हें यह नहीं मालूम कि भाजपा का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर तपती धूप में मोदी के विकसित भारत बनाने के सपनो को साकार बनाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से झारखंड में जो भ्रष्टाचार, लूटखसूट, रंगदारी, महिलाओं व गरीबों के साथ भेदभाव की जो गाथा लिखी गई है, उसे जनता भूल नहीं सकती.
ढुल्लू महतो को ऐतिहासिक जीत दिलाना है
रागिनी सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या आने वाला विधानसभा चुनाव झारखंड की जनता इसका जवाब अपने वोट के माध्यम से देगी. यही कारण है की हम सब को एकसाथ मिलकर भाजपा धनबाद लोकसभा प्रत्याशी बड़े भाई ढुल्लू महतो को ऐतिहासिक जीत दिला कर दिल्ली पहुंचना है.इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से भाजपा धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय, महावीर पासवान, योगेंद्र यादव, उमेश यादव, सुमन अग्रवाल, राम यादव, अरुण साव, सुनील साहू, अमित साव, अजय शर्मा, घनश्याम आनंद, जितेंद्र चंद्रवंशी, अनिल चौहान, श्रवण राम के अलावा भाजपा के कई अन्य गणमान्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.