Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने शुक्रवार को ही भाजपा की दोबारा सदस्यता ली और इसके अगले दिन शनिवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंच गए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शिबू सोरेन को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान रघुवर दास ने शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से भी मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की और राज्य की राजनीति में भाजपा की आगामी रणनीतियों को लेकर भी खुलकर बातचीत की.
एक दिन पहले ही ली है भाजपा की सदस्यता
इसकी जानकारी रघुवर दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके दी है. बता दें कि रघुवर दास ने 10 जनवरी को ही भाजपा की दोबारा सदस्यता ली थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने घुसपैठ और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उठाने की बात भी की, यह मुद्दे भाजपा के आगामी चुनावी अभियान में अहम रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी को लोभ, लालच या भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराना असंवैधानिक है.
राज्य हित में सरकार का सहयोग करेगी भाजपा
राज्यहित में गठबंधन सरकार से सहयोग की बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि अगर सरकार सहयोग चाहेगी तो भाजपा सहयोग करेगी, लेकिन किसी से टकराव की स्थिति पैदा नहीं होने देंगे. दास ने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे पार्टी को दो घंटे दें और भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाएं, क्योंकि यह राष्ट्र की सेवा का हिस्सा है.
दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया।
बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की। दोनों को जोड़ी शिव पार्वती की… pic.twitter.com/rZ4BzPJ9Eo
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 11, 2025
Also Read: झारखंड की फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं के योगदान को इतिहास में उचित स्थान दिलाना जरूरी: राज्यपाल
Also Read: Odisha में सराइकेला के छऊ कलाकारों ने बांधा समां, किए गए सम्मानित
Also Read: झारखंड की फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं के योगदान को इतिहास में उचित स्थान दिलाना जरूरी: राज्यपाल