ओडिशा : आज ओडिशा के राजभवन में झारखंड के 1000 आदिवासी बच्चों ने दौरा किया. यह दौरा ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास द्वारा किए गए वादे का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने इन बच्चों से कहा था कि वह उन्हें राजभवन घुमाएंगे. ये सभी बच्चे झारखंड के आदिवासी समुदाय से हैं और KIIT और KISS संस्थाओं से जुड़े हुए हैं.
रघुवर दास ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आज KIIT और KISS के लगभग 1000 बच्चों ने राजभवन का दौरा किया. ये सभी बच्चे झारखंड के आदिवासी समुदाय से हैं. मैंने इन बच्चों से राजभवन दिखाने का वादा किया था और आज वे राजभवन के दौरे पर आए.”
इस दौरान बच्चों से उन्होंने प्रेरणादायक बातें की और कहा, “आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी है. आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस दिशा में मेहनत करके उसे हासिल करने की कोशिश करें. समर्पित प्रयास ही सफलता की कुंजी है. मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.”
यह घटना रघुबर दास द्वारा ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद हुई है. रघुबर दास आज ओडिशा से झारखंड वापस आ रहे हैं और 27 दिसंबर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
Also Read : बाबूलाल का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, बोले-पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाना जनविरोधी, जल्द वापस लें फैसला