हेमंत सरकार पर जमकर बरसे रघुवर
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवर दास ने दिवंगत सुभाष मुंडा के परिवार वालों से शनिवार को मुलाकात की। परिवार के लोगों का ढांढ़स बंधाया। इस दौरान रघुवर दास ने वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे।
अपराधियों का बढ़ा मनोबल
उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। अपराधियों के अंदर कानून नाम का भय खत्म हो गया है, जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। हेमंत सोरेन सरकार में लगातार आदिवासियों की हत्या हो रही है। जब मेरी सरकार थी तो अपराधी बिल में घुसे रहते थे।
सीबीआई से हो जांच- रघुवर दास
रघुवर दास ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुभाष मुंडा की हत्या की जांच हम सीबीआई कराना चाहते हैं, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों सजा मिले। बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन ही सुभाष मुंडा हत्याकांड की गूंज सुनाई दी थी। विपक्ष के विधायकों ने परिसर के बाहर इस विषय को लेकर सरकार को घेरा था और सीबीआई जांच की मांग की थी।
26 जुलाई को सुभाष मुंडा की हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 26 जुलाई को दिवंगत माकपा नेता सुभाष मुंडा अपने भाई और तीन कार्यकर्ताओं के साथ माकपा कार्यालय में बैठे थे। तभी दो बाइक सवार तीन अपराधी वहां आ धमके। उसके बाद अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा था। आक्रोशित लोगों ने दलादिली चौक के पास लगे दुकानों में तोड़फोड़ की थी। उसके बाद एनएच रोड को जाम कर दिया था। वहीं थाना प्रभारी को को सस्पेंड कर दिया गया था।