joharlive Desk
नई दिल्ली। राफेल लड़ाकू विमान आज भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन जाएंगे। भारतीय वायुसीमा में राफेल लड़ाकू विमानों ने एंट्री ले ली है। यूएई से उड़ान भरने के बाद अब से कुछ देर में ही अंबाला के एयरबेस में राफेल लड़ाकू विमान लैंड करेंगे। अंबाला में विमानों को वाटर सैल्यूट दिया जाएगा। फ्रांस की ओर से पांच राफेल लड़ाकू विमानों की खेप भारत को दी गई है, कुल 36 विमानों की डिलीवरी में ये पहली खेप है।
राफेल लड़ाकू विमान मुंबई एयरस्पेस में पहुंच गए हैं, यानी अब सिर्फ एक घंटे से भी कम का वक्त है जब राफेल विमान अंबाला में लैंड होंगे। राफेल विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हो गए हैं, UAE से उड़ान भरने के बाद अंबाला के लिए ये रवाना हो चुके हैं। कंट्रोल रूम ने इन पांचों विमानों का स्वागत किया और बेस्ट ऑफ लक कहा। राफेल विमानों ने UAE से उड़ान भर ली है, करीब दो या तीन बजे के बीच ये विमान अंबाला एयरबेस तक पहुंचेंगे। करीब दो बजे पांचों राफेल विमान भारत पहुंचेंगे. अंबाला में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। वायुसेना प्रमुख इस दौरान अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहेंगे।