दुमकाः रैफ के जवान का शव सड़क किनारे मिला है. इसको लेकर लोगों ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जाहिर की है. इसको लेकर उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर जांच भी की जा रही है.
गुरुवार देर रात को दुमका पुलिस लाइन में पदस्थापित रैफ के जवान सलीम कौंगाड़ी का शव पुलिस लाइन से ही थोड़ी दूर सड़क के किनारे बरामद किया गया है.
मृतक सलीम के साथ काम कर रहे उसके साथी जवान ने बताया कि सलीम देर रात खाना खाकर बैरक से यह कहकर निकल गया कि थोड़ी देर में टहल कर आता हूं. काफी देर तक वो अपने बैरक में नहीं लौटा. लेकिन इसके बाद ही यह सूचना मिली कि दुमका रामपुरहाट सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ है.
जब वो लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वो उनका साथी सलीम ही था. आननफानन में उसे उठाकर साथियों द्वारा अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
सलीम के साथी जवानों ने आशंका जताई है कि वह रात में टहलने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी होगी.
इधर रैफ के अधिकारी इस घटना को लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इसके साथ ही उसके घर वालों को भी सूचना दी जा रही है. यहां बता दें कि सलीम कोंगाड़ी खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सलीम पिछले 4 साल से दुमका में ही कार्यरत थे. इस दौरान वो दुमका पुलिस लाइन में तैनात थे.