नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से इस्तीफा देने वालीं राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन दोनों मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए.कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. राधिका ने कहा था कि सुशील ने मुझे शराब ऑफर की थी. रात को उसने मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया.
कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा था कि मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है, लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया. महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत ‘रघुपति राघव राजा राम’ से करते थे. मुझे सच्चाई तब पता चली जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गया और वहां से लौटने के बाद मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी. जब भी मैंने तस्वीरें या वीडियो पोस्ट किए तो मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव चल रहे थे तो मैं अयोध्या क्यों गयी.
इसे भी पढ़ें: मंत्री के ओएसडी संजीव और जहांगीर की 6 दिन की रिमांड मंजूर, ईडी करेगी पूछताछ