रांची: माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा, श्री रवीन्द्रनाथ महतो को आज दिल्ली स्थित कैपिटल यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. यह उपाधि उन्हें कैपिटल यूनिवर्सिटी और फिजियोथेरेपी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में कैपिटल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. मदन सैनी, चेयरमैन डॉ. पवन कुमार, फिजियोथेरेपी काउंसिल ऑफ इंडिया के डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार रवि, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत चौधरी सहित कई शिक्षाविद् और शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख बुद्धिजीवी मौजूद रहे. माननीय अध्यक्ष महोदय ने उपाधि प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज के आधुनिक युग में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता से इनकार नहीं किया जा सकता। फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका न केवल खेल जगत में, बल्कि आम लोगों के जीवन में भी महत्वपूर्ण हो गई है. उन्होंने फिजियोथेरेपी को नैचुरोपैथी और हाइड्रोपैथी से जोड़ते हुए इसकी उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हाइड्रोपैथी का प्रचलन महात्मा गांधी ने किया था, और इस विषय पर गांधी जी ने अपनी आत्मकथा में भी विस्तार से लिखा है. अध्यक्ष महोदय ने यूनिवर्सिटी के प्रबंधन को इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की.