रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से दोबारा विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महतो को उनके दोबारा चुने जाने पर बधाई दी और उनके कार्यकाल की सराहना की.
सीएम हेमंत ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, “पंचम झारखंड विधानसभा में रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सदन ने सफलता और गरिमा के साथ कार्य किया. आपने संतुलन और संवेदनशीलता से सदन को संभाला और पक्ष-विपक्ष के बीच समन्वय बनाए रखा.” उन्होंने उम्मीद जताई कि षष्टम विधानसभा में भी सभी सदस्य मिलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करेंगे.
मुख्यमंत्री ने विपक्ष को भी संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका भी राज्य के सर्वांगीण विकास में अहम है, और सभी को मिलकर झारखंड को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. अपने दोबारा चयन पर रबींद्रनाथ महतो ने सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह निष्पक्षता और गरिमा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.