JoharLive Team
रांची : केनरा बैंक रांची अंचल द्वारा रविवार को संत जेवियर कॉलेज में झारखंड के स्कूलों के लिए राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता “केनरा नॉलेज चैंप” 2019 का पहला चरण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत केनरा बैंक के संस्थापक सिद्धांतों में से एक यानी सभी के बीच शिक्षा का प्रसार के आशीष वचन से हुआ। “केनरा नॉलेज चैंप” 2019 के प्रथम चरण के रूप में दिनांक 20.10.2019 को राँची अंचल द्वारा “ज्ञान शक्ति है” थीम के साथ राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता के तहत अंचल स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की, क्विज के माध्यम से भारत के युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर और नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद मिल सकेगी। अंचल प्रमुख सुबोध कुमार पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
इस आयोजन में झारखंड के शहरी और ग्रामीण स्कूलों से आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने प्रतिभागिता किया। इस कार्यक्रम में अभिभावक और शिक्षकों के साथ 105 स्कूलों से 204 टीमों के साथ लगभग 850 छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभागिता किया।
इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रारंभिक राउंड था और प्रारंभिक राउंड के तहत योग्य प्रत्येक 2 छात्रों की 6 टीमों के लिए एक अंतिम राउंड था। कार्यक्रम को मेसर्स ग्रे कैप्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्विज मास्टर विख्यात मुथ्याला द्वारा किया गया।
डीएवी बरियातु, रांची से मास्टर श्रीजन कुमार और मास्टर राणा मयंक प्रताप विजेता रहे, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, धुर्वा, रांची से मास्टर शाकेब अरसलान और कुमारी सृष्टि सिन्हा और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर से मास्टर विनय रेजल और मास्टर प्रतिक राजश्री क्विज प्रतियोगिता के क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय उप विजेता रहे।
विजेताओं को अंचल प्रमुख, श्री सुबोध कुमार द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ- साथ विजेताओं को क्रमशः रूपये 50,000 /, रूपये 30,000 / – और रूपये 20,000/ – का नकद पुरस्कार दिया गया।
केनरा बैंक की विरासत और यात्रा के विवरण के आधार पर एक लकी ड्रा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। लकी ड्रा के विजेताओं को उपहार दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ियों के साथ तारतम्य बनाना है, ताकि युवाओं के आर्थिक जीवन के माध्यम से केनरा बैंक के व्यापार की व्यापकता में सतत वृद्धि की जा सके।
इस क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को केनरा बैंक के सभी अंचलों में समान रूप से प्रतियोगिता आयोजित होने के बाद बैंक के 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवंबर 2019 के दौरान आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।