रांची: झारखंड पुलिस ने वर्ष 2024 में तीन महत्वपूर्ण अपराधों का सफलतापूर्वक खुलासा किया. रामगढ़ जिले में अपराधियों ने एटीएम काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधी गैंग का पर्दाफाश किया और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. रांची जिले में भी एटीएम काटकर छह लाख 72 हजार रुपये की चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने तकनीकी और अन्य साक्ष्यों की मदद से संलिप्त अपराधियों की पहचान की और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गढ़वा जिले में अपराधियों ने एक दुकान में घुसकर सैकड़ों मोबाइल फोन चोरी किए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुए 100 मोबाइल फोन बरामद किए और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा.