रांची। राजधानी में नक्सली संगठन अपना पांव फैलाने के फिराक में जुटे है। लेकिन, उनके हर मंसूबे को चकनाचूर करने में रांची एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज एसएसपी की क्यूआरटी ने कार्रवाई करते हुए एरिया कमांडर कुंवर उरांव समेत 4 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनकी गिरफ्तारी तुपुदाना इलाके से हुई है। पकड़े गए नक्सलियों से गुप्त जगह पर पूछताछ की जा रही है।
जेल से निकलने के बाद अपराधियों को जोड़ रहा है संगठन में
पुलिस सूत्रों की मानें, तो एरिया कमांडर कुंवर उरांव जेल से निकलने वाले अपराधियों को एकजुट कर संगठन में जोड़ने का प्रयास कर रहा है। कुछ दिन पूर्व ही पकड़े गए लोगों को संगठन में जोड़ा था और उनसे घटना को लेकर चर्चा कर रहा था। लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस को सूचना मिल गयी और नक्सलियों को पकड़ लिया गया।