जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के बनकाटी गांव में बुधवार की रात एक अजीबो गरीब घटना हुई. जहां एक किसान ने खेत में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया. उसमें मछली की बजाय एक विशाल अजगर फंस गया. ग्रामीण भुटुक बाउरी, मिलन बाउरी और अनंत बाउरी ने जब जाल देखा तो उसमें एक बड़ी मछली के स्थान पर अजगर फंसा हुआ दिखा. अजगर को देखकर पहले तो ग्रामीणों के होश उड़ गए. उन्होंने तय किया कि अजगर को पकड़कर सुबह वन विभाग के पास सौंप देंगे. अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट और वजन करीब 20 किलोग्राम था. ग्रामीणों ने अजगर को वनकर्मी की देखरेख में एक बोरे में डालकर गांव से दूर ले जाकर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

 

Share.
Exit mobile version