नई दिल्ली : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शादी के बंधन में बंधने की खुशखबरी दी है. उन्होंने हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में शादी की है. वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करते हैं.
सिंधु ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह और उनके पति दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी कैप्शन में डाला. इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और तस्वीरों की खूब सराहना की.
इस शादी से पहले, सिंधु हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रही थीं. इस जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्होंने खराब फॉर्म से बाहर आते हुए शानदार वापसी की. सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं और 2019 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीतकर इतिहास रचा था.
सिंधु ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक हासिल किए. उनका करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 2017 में विश्व रैंकिंग में नंबर दो की सबसे ऊंची स्थिति हासिल की थी.
Also Read : जब Big-Boss मे शाराब से छुटकारा पाने के लिए आये थे शाक्ति कपूर, श्रद्धा को दिये वादे का किया था पालन