हैदराबाद: पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं.
देश के राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए लिखा, पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई.
वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु को बधाई दी. उन्होंने लिखा, मुंहतोड़ जीत पीवी सिंधु!!! बैडमिंटन रैकेट और शटलकॉक. आपने खेल पर अपना दबदबा बनाया और इतिहास बनाया.