रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम के दौरान जुड़कर उन्हें आगामी चुनावों में पूरी ताकत से जुटने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक-एक घर और बूथ तक पहुंचकर गठबंधन सरकार के झूठे वादों का खुलासा करें और मतदाताओं को इसके बारे में अवगत कराएं. साथ ही, उन्होंने 13 और 20 नवंबर को मतदान के दिन को उत्सव की तरह मनाने की अपील की, जिसमें कार्यकर्ता थाली बजाते हुए और गीत गाते हुए मतदान के लिए जाएं.
बीजेपी का संकल्प पत्र शानदार
प्रधानमंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र को “शानदार” बताते हुए कहा कि इसके सभी बिंदु महत्वपूर्ण हैं और पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, “झारखंड में इस बार बदलाव की बयार चल रही है. जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने माटी, बेटी और रोटी पर वार किया है, और उनके वादे अधूरे साबित हुए हैं.” पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठी गारंटियां दी थीं, जिनके कारण कर्नाटक में सरकार चलाना मुश्किल हो गया है.
सरकार के झूठे वादों का करें पर्दाफाश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा वही गारंटी देती है जिसे वह पूरा कर सके. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर बताएं कि कैसे कांग्रेस और गठबंधन सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. “हम वही गारंटी देते हैं जिसे पूरा किया जा सके, और भाजपा सरकार ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है,” मोदी ने कहा.
नौजवानों के लिए कई योजनाएं
पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने हमेशा माताओं और बहनों के लिए दूरगामी नीतियां बनाई हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने कभी बैंकों में खाते खुलवाने की बात नहीं की, लेकिन भाजपा ने मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी लोन देने की व्यवस्था की. “हमारी नीति और नियत में कोई अंतर नहीं है,” उन्होंने जोर देकर कहा.
जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “यह परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचार की गढ़ हैं और इनकी नीतियां नौजवानों के लिए अवरुद्ध हैं.” उन्होंने चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि ये नेता आदिवासी समाज और नागरिकों का अपमान कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि चंपाई सोरेन को मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया गया, और जैसे ही हेमंत जेल से बाहर आए, उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया गया.
निष्पक्षता और पारदर्शिता की प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि भाजपा निष्पक्षता से नौजवानों को नौकरी देने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने हरियाणा में बिना किसी खर्चे और पर्ची के नौकरी देने की व्यवस्था की शुरुआत का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने पारदर्शिता के साथ रोजगार की अवसरों को जन-जन तक पहुंचाया है.