नई दिल्ली: फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था.
अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस कमिश्नर की टास्क फोर्स और चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारी अर्जुन के घर पहुंचे और उन्हें हिरासत में ले लिया. अभिनेता ने एफआईआर से अपना नाम हटाने के लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अब तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है. संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 लोगों ने गंवाई जान, 3 की हालत गंभीर, जानें कहां हुआ हादसा