Joharlive Desk
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य में यह आंकड़ा अब 58 तक पहुंच गया है।
राज्य में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अमृतसर में तीन, मानसा में तीन, मोहाली में दो और लुधियाना, रोपड़ तथा जालंधर में एक-एक संदिग्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मानसा और मोहाली में कोरोना पॉजिटिव आये क्रमश: तीन और दो नये मामले जमातियों के हैं जो दिल्ली की निज़ामुद्दीन मस्जिद में मरकज कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। राज्य में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थय विभाग के अनुसार शुक्रवार को तीन पॉजिटिव मामले अमृतसर में पाये गये। इनमें दो लोग गुरुवार को दम तोड़ने वाले हरमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा के सम्पर्क में थे। इनमें खालसा की चाची, दूसरा हॉरमोनियम पर उनका साथ देने वाला शामिल है। तीसरा पॉजिटिव व्यक्ति कढ़ाई का काम करता है। जालंधर में खालसा की बेटी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजटिव आई है। इसके अलावा मानसा में तीन और मोहाली में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। ये पाचों ही जमाती हैं जो दिल्ली के जलसे में शामिल होकर लौटे थे। रोपड़ में भी एक व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई है। यह रोपड़ में कोरोना का पहला मामला है। स्वास्थय विभाग ने इन सभी नए मामलों में पीड़ितों के परिवारों को क्वारंटाईन कर दिया है और इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं।
स्वास्थय विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 1585 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 1381 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 151 सैम्पज की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।