Joharlive Team
देवघर। देश भर में पल्स पोलियो अभियान की आज से शुरुआत की गई है। इस सिलसिले में आज देवघर के सदर अस्पताल पहुंचे झारखंड के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन का जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य न्यायधीश के हाथों बच्चे को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश की पत्नी भी मौजूद रही और उन्होंने भी बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई। वहीं, मुख्य न्यायाधीश के सदर अस्पताल आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जहां सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
बहरहाल, देवघर सदर अस्पताल में पल्स पोलियो की खुराक देने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोलियो की लड़ाई के खिलाफ जो डाटा है उस हिसाब से इस लड़ाई को हमने जीता है और भारत में पोलियो का उन्मूलन भी हो चुका है, लेकिन पूरे विश्व से अभी यह नहीं गया है और पूरी तरह जब तक इसका उन्मूलन नहीं हो जाता है तब तक 0 से 5 साल तक के बच्चों को खुराक जरूर पिलाना चाहिए क्योंकि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनको सुरक्षित रखना हमारा धर्म है।