बोकारो: बुंडू पंचायत के बाजार टांड़ निवासी ताराचंद जैन के पौत्र एवं प्रदिप जैन के पुत्र पुलकित जैन ने पहले ही प्रयास में सीए के फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की. साथ ही उन्होंने सीएफए के लेवल 1 की परीक्षा में 90 परसेंटाईल प्राप्त कर अपने परिवार के साथ पूरे पंचायत का नाम रौशन किया. पुलकित जैन ने कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल से की है. उन्होंने स्नातक की शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज कलकत्ता से प्राप्त की है.

वहीं बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने पुलकित जैन को शनिवार को सीए की परीक्षा में पास करने पर बुके देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि पुलकित ने अपने पंचायत का नाम रौशन किया है. सीए की पढ़ाई बहुत ही मेहनत से करनी पड़ती है, जिसमें पुलकित जैन ने पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली है. उन्होंने पंचायत के साथ-साथ पुरे बोकारो जिला का नाम रौशन किया, इसके लिए वह बधाई का पात्र है. इस मौके पर समाजसेवी रितेश कुमार सिन्हा, गुड्डू कुमार, सौर्य, स्वरूप कुमार सहाय सहित कई लोगों ने पुलकित को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: फ्रीडम टू वॉक चैलेंज में रांची को देशभर में तीसरा स्थान

Share.
Exit mobile version