जमशेदपुर : दुर्गा पूजा मनाने के लिए शहर में हर्षोल्लास के साथ तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशाशन भी पूरी तरह सजग है. वहीं जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति इस बार दुर्गा पूजा के आयोजकों के लिए एक अनोखा प्रयास करने जा रहा है. जिसमें शहर के सभी दुर्गा पूजा के आयोजकों के बीच समिति के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन तथा जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति द्वारा तय की गयी दिशा-निर्देशों पर खरा उतरने वाले पूजा समिति को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51,000 रूपये नकद के साथ ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर आने वाले को 31,000 रुपये नकद के साथ ट्रॉफी वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले पंडाल को ₹21,000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही कई अलग-अलग पुरस्कार भी इस प्रतियोगिता में दिए जाएंगे जैसे सर्वोत्तम पूजा पंडाल, सर्वोत्तम दुर्गा माता की प्रतिमा, सर्वोत्तम लाइटिंग और सर्वोत्तम स्वच्छता एवं सुरक्षा के मानकों पर खरा उतरने वाले सभी समिति और पंडाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11,000 रुपए नकद के साथ ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 145,000 नकद के साथ ट्रॉफी वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले को 13,000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

इस प्रतियोगिता के लिए जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के द्वारा कुछ मानक तय किए गए हैं. जैसे कि यह प्रतियोगिता का आयोजन वे सभी पूजा समीति शामिल होंगे जो जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के सदस्य हैं. इस प्रतियोगिता में पूजा पंडाल घूमने आये सभी लोग अपना वोट दे सकते हैं. वोटिंग समिति की ओर से जारी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से किया जाएगा.

 

सभी पूजा पंडाल में क्यूआर कोड लगाया जाएगा जिसे लोग अपने मोबाइल में माध्यम से स्कैन कर अपना मत दे सकेंगे. पूजा पंडाल के समीप प्रवेश तथा निकास द्वार पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. ताकि, आने जाने वाले लोग आसानी से अपना मत दे सकें. विजेता का नाम जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के द्वारा समापन समारोह कार्यक्रम में घोषणा किया जाएगा. साथ ही सभी पूजा समिति को मोमेंटो और सर्टिफिकेट भी जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से राहत, पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक

 

Share.
Exit mobile version