लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड स्थित हिसरी गांव में आबुआ आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए जनसेवक द्वारा पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव के 80 लाभुकों को योजना के लिए जियो टैग किया गया था, लेकिन इसके बाद जनसेवक ने इन लाभुकों से 5000-5000 रुपए की राशि मांगी, यह कहकर कि इस पैसे के बिना योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ग्रामीणों ने जनसेवक की इस मांग का विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कई ग्रामीणों के खाते में आबुआ आवास योजना की राशि नहीं आई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जनसेवक द्वारा बिना किसी अधिकार के पैसे की मांग की जा रही थी, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे मामले न हों और लाभार्थियों को योजनाओं का सही लाभ मिल सके.