गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का अंतिम दिन होने के बीच जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने लगातार जनसंपर्क अभियान जारी रखा है. वे गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. नवीन आनंद चौरसिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिडीह के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह क्षेत्र खनिज संपदा से भरपूर है, लेकिन यहां का औद्योगिक विकास अब तक नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में पानी, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. चौरसिया ने दावा किया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना है और जनता की बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है. उनका यह बयान चुनावी प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गिरिडीह क्षेत्र की 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, और सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.