जामताड़ा : देर शाम को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा जामताड़ा पहुंचे. भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा के आवास पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करने के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब हो प्रदीप वर्मा ने बताया कि आज देश में जो स्थिति बनी हुई है हमने भ्रमण के दौरान देखा कि जनता कार्यकर्ता से भी आगे चल रही है. जनता में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देखने का सपना प्रबल दिखाई दे रहा है. अभी तक जो चुनाव संपन्न हुए हैं उसके हिसाब से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के तुष्टीकरण की राजनीति ने इस देश से ज्यादा इस देश के मुसलमान का बेड़ा गर्क किया है. आरएसएस और भाजपा से डरा कर महज एक वोट बैंक बनाकर यहां के मुसलमान को कांग्रेस पार्टी ने अब तक रखा है. शिक्षा के क्षेत्र में, आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सुविधा यहां के मुसलमान को नहीं मिला. अब यह बात मुसलमान भी समझ रहे हैं, जिसके कारण भारी समर्थन अल्पसंख्यक समुदाय का भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी मैंने पूरे संथाल परगना का दौरा किया है और खासकर आदिवासी समाज में भी देख रहा हूं कि लोग यह मानने लगे हैं कि अगर अपने समाज की सुरक्षा, बहू बेटियों की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा चाहिए तो भाजपा को लाना ही होगा. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं जो हेमंत सोरेन के जेल जाने से नाराज है और उन्हें लगता है कि भाजपा ने हेमंत को जेल भेज दिया पर वहीं इस समाज में ऐसे लोग भी हैं जो कहते हैं कि जैसा किया है वैसा मिल रहा है. प्रदीप वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए प्रयोग करते रहती है. लोकसभा चुनाव में भी और विधानसभा चुनाव में भी हम आम जनता के भलाई के निमित्त सरकार बनाने के लिए प्रयोग करते रहते है. लोकसभा चुनाव देश में भले ही अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है पर झारखंड में अभी पिक शुरू हुआ है. अभी चार चरण में झारखंड के ज्यादातर सीटों पर चुनाव होना बाकी है. कहा कि संथाल परगना के सभी सीट पर भारतीय जनता पार्टी विजय का परचम लहराने जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस राज्य की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है. वर्तमान राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री के नौकर के घर से बरामद करोड रुपए और मंत्री की गिरफ्तारी की चर्चा करते हुए उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस राज्य की वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री सभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हों उसे जनता कितना पसंद करेगी यह जनता भी भली भांति जान और समझ चुकी है. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील हांसदा, सुरेश राय, रविंद्र पांडे, विमल भैया, बेबी पासवान, ताकेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.