धनबाद: देश भर के सभी जन वितरण दुकानदारों ने 1 जनवरी से 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. इस दौरान साढ़े पांच लाख जन वितरण दुकानदार हड़ताल में रहेंगे. वहीं धनबाद फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के 17 सौ जन वितरण दुकानदारों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है. जन वितरण दुकानदारों ने गुरुवार को बाघमारा पोलो ग्राउंड में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई. इस दौरान दुकानदार पोलो ग्राउंड से बाघमारा प्रखण्ड मुख्यालय तक जुलूस लेकर पहुंचे और राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि 9 सूत्री मांग को लेकर जन वितरण दुकानदारों ने 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
उनकी मुख्य मांग है
उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नही की जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. जनवितरण दुकानदार सरकार की महत्वपूर्ण योजना में अपनी सेवा देती आ रहे है. सरकार को भी हम सभी के बारे में सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 7 आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड प्रमोशन और 2 को मिला परफॉर्मा प्रमोशन
रांची: झारखंड के आदिवासी नेता और धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का…
रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में इन दिनों सुबह की…
🐏 मेष : चतुर्थ चन्द्र है. विवाद से बचें. सही जगह खर्च होगा. मंद व्यापार-…
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
This website uses cookies.