हजारीबाग: झारखंड में पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद व तालमेल स्थापित करने के लिए झारखंड सरकार ने एक विशेष पहल की है. डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे जन शिकायत शिविर के तहत राज्य भर के सभी जिलों और थानों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हज़ारीबाग जिले में एसडीपीओ कार्यालय प्रांगण में एक जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीपीओ सदर की उपस्थिति में विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर, और सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. शिविर के दौरान कई परिवारिक विवादों का समाधान किया गया. इस दौरान लोगों की शिकायतों को सुना गया. डीएसपी सदर ने बताया कि यह पहल पुलिस की एक अनोखी कोशिश है, जो पुलिस और जनता के बीच संबंधों को सुधारने का एक प्रभावी तरीका है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के समस्याओं का समाधान कर उन्हें पुलिस के प्रति विश्वास दिलाना है.