धनबाद : धनबाद में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने जन आक्रोश रैली निकालने की बात कही. बताया गया कि लगातार अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं, साथ ही रंगदारी मांग को लेकर अभी भी किसी तरह की कमी नहीं देखी जा रही है. जिन लोगों के ऊपर गोलियां चली है या जितने भी व्यावसायिक अभी है उन पर रंगदारी मांग को लेकर दिन प्रतिदिन फोन पर धमकी दिए जा रहे हैं. घायल व्यवसायी को भी धमकी मिल रही है की इस बार तो वह बच गए लेकिन यह मामला यहीं पर खत्म नहीं होती है, रंगदारी नहीं देने पर इसका परिणाम और भी गंभीर हो सकता है.
इस बात पर विधायक राज सिन्हा ने सीधी तौर पर प्रशासन के ऊपर सवाल उठाए और 2 दिसबंर तारीख को जन आक्रोश रैली निकलते हुए रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने की बात कही. जिसमें अपने कार्यकर्ताओं के साथ व्यवसाय वर्ग के लोग भी शामिल होंगे. रणधीर वर्मा चौक पर लगे शाहिद अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह भी एक प्रशासनिक विभाग के अधिकारी थे जो मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किए गए थे, मगर उनकी निडरता और उनके कामों को आज भी लोग याद करते हैं कि किस तरह से उनके वक्त में भय मुक्त वातावरण महसूस की जाती थी और आज के प्रशासन अधिकारी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. सारी बात को अधिकारियों के ऊपर छोड़ते हुए कहा कि वह तो उनकी ही बात है वह जिस तरह से कार्रवाई करें हम लोग को मंजूर है, मगर इसका कोई परिणाम देखने को मिले.
इसे भी पढ़ें: सेना बहाली के लिए युवाओं को तैयार करेगा अदाणी फॉउंडेशन, स्क्रीनिंग में 46 सफल