पाकुर : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के झामुमो पार्टी सांसद विजय हांसदा ने केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया है कि बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास LC गेट नंबर 19/SPL/T को जल्द से जल्द खोल दिया जाए. सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि रेलवे ने 17 दिसंबर 2024 को इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया है, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे, एंबुलेंस, और अन्य लोग गुजरते हैं. इसके पास कई महत्वपूर्ण स्थल हैं, जैसे कि बाल विद्या निकेतन, झारखंड पब्लिक स्कूल, थाना, पोस्ट ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थल, जिन्हें लोग इस रास्ते से उपयोग करते हैं. क्रॉसिंग के बंद होने से धार्मिक यात्राओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी समस्या हो रही है. इसके साथ ही, इस इलाके में कोई रेलवे ओवरब्रिज नहीं है, जिससे वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है.
सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक इस क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता या कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक यह मुख्य फाटक खोल दिया जाए ताकि स्थानीय जनता को इस समस्या से राहत मिल सके. इस मुद्दे को लेकर जनता में गुस्सा है और वे जल्द से जल्द इसका समाधान चाहती है.
Also Read : राजगीर महोत्सव में भाग लेने पहुचे सिंगर जुबिन नौटियाल