बोकारोः झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बोकारो आयी. जहां अधिकारियों के साथ बोकारो परिसदन के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. बैठक के कई प्रश्नों का संतोषजनक जवाब प्राप्त होने पर समिति द्वारा कुछ मामलों के ड्राप करने की अनुशंसा की गई. वहीं, कुछ प्रश्न को रखने को लेकर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जबकि, कुछ मामलों का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वरीय पदाधिकारियों को एक महीने के अंदर पूर्ण प्रतिवेदन समिति को समर्पित करने का निर्देश दिया.

श्री मुंडा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिलावार विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निश्चित समय एवं राशि निर्गत की जाती है. जिले में संचालित कुछ योजनाओं में ऑडिट जनरल कार्यालय द्वारा कुछ कंडिकाएं अंकित की जाती है. ऑडिट जनरल कार्यालय द्वारा अंकित कंडिकाओं के ऑडिट के लिए स्थल का निरीक्षण किया जाता है जिससे संबंधित योजनाओं की वस्तुस्थिति का पता चल सके. इसी संदर्भ में विधानसभा स्तर पर गठित लोक लेखा समिति कार्य करती है. उस बजट का खर्च सही ढंग से हुआ या नहीं इसको लेकर ऑडिट जनरल का कुछ ऑब्जेक्शन रहता है उसे दूर करने के लिए समिति के द्वारा कर्रवाई का आदेश जारी होता है. आज बोकारो आए हैं यहां 70 प्रश्न हैं इसमें सक्षम अधिकारी से जानकारी लेते हैं जिसमें कमी रहती है उसे राज्य स्तर पर बैठकर सचिव के द्वारा मामले में कर्रवाई होती है.

बिजली की समस्या व फॉगिंग कराने संबंधी मामले भी आये

सदस्य अमर बाउरी बिजली संबंधी मामला उठाए जाने पर जल्द निराकरण का आदेश सभापति ने दिया. वहीं, राज्य में डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर नियमित फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में समिति के सदस्य चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, डिसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version