Joharlive Team
रांची। कोरोना काल में नहीं थम रही आत्महत्या की घटनाएं। लगातार लोग अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। राजधानी रांची में एक पत्रकार ने आत्महत्या कर ली. पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने पीटीआई दफ्तर में खुदकुशी कर ली। लालपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पीवी रामानुजम कई दिनों से काम को लेकर प्रेशर में चल रहे थे। हालांकि, इस बात की किसी को आभास तक नही होने दिए थे। मगर, बीते रात उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस उनकी पत्नी का बयान दर्ज करेंगी। हालांकि, अभी तक फांसी लगाने का कोई खास कारण स्पष्ट नही हो सका है।