प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया और 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने संगम नोज पर पूजा-अर्चना की और अक्षय वट तथा लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ भी किया, जो श्रद्धालुओं को आयोजन से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री ने महाकुंभ की सफलता के लिए श्रमिकों और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी और कहा, “महाकुंभ देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाई पर स्थापित करेगा. यह एकता का महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी.” प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा नदी की स्वच्छता के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें गंगा में बिना उपचारित जल को प्रवेश करने से रोकने के लिए परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने पेयजल और बिजली से संबंधित विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिरों के प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया, जैसे भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.