रांची । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में लंबित मामलों के निपटारे के लिए ब्यूरो के डीजी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्य के सभी विभागों के नोडल अफसरों मौजूद रहे। बैठक में एसीबी के कार्यप्रणाली को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में एसीबी डीजी ने निर्देश दिया है कि ब्यूरो में लंबित कांडों के संबंध में नोडल पदाधिकारी तय समय पर संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करायें। किसी मामले में अगर तकनीकी जांच रिपोर्ट मांगी जाए तो इसे भी ससमय उपलब्ध कराया जाए।
डीजी ने कहा कि एसीबी भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों पर कार्रवाई कर सके, इसके लिए समय पर विभाग से अभियोजन स्वीकृति संबंधी आदेश उपलब्ध कराना, कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाहों को कोर्ट में बयान दिलवाने में नोडल पदाधिकारियों की भूमिका अहम है।
बैठक में गृह विभाग से नोडल पदाधिकारी तदाशा मिश्रा, डीआईजी एसीबी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एसपी मणिलाल मंडल, कुमार रविशंकर, संध्या रानी मेहता, खान विभाग के संयुक्त सचिव हरि कुमार केसरी, जल संसाधन विभाग के संजय कुमार, राज्य कर के संयुक्त आयुक्त अखिलेश शर्मा, कृषि विभाग के नवीन कुमार, नगर विकास विभाग के मनोहर मरांडी, उच्च शिक्षा विभाग के अभय कुमार सिन्हा समेत सभी विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।