Ranchi : राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में आज भगत सिंह की शहादत दिवस पर एक विरोध मार्च निकाला गया. इस मार्च का उद्देश्य भगत सिंह की प्रतिमा को सम्मानजनक स्थान दिलाना था, जो पिछले 23 महीनों से पुलिस लाइन में सैकड़ों कबाड़ गाड़ियों के बीच रखी गई है. इस मार्च में राष्ट्रीय युवा शक्ति के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए और उन्होंने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर नमन किया.
उत्तम यादव ने मार्च के दौरान कहा कि भगत सिंह की प्रतिमा 16 अप्रैल 2023 को मोराबादी मैदान से उठाकर पुलिस लाइन में रख दी गई थी. प्रशासन ने वादा किया था कि एक हफ्ते में प्रतिमा के लिए स्थान प्रदान किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 2022 को रांची नगर निगम को भगत सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए पत्र भेजा गया था, जिस पर 16 सितंबर 2023 को नगर निगम की बोर्ड बैठक में सहमति दी गई थी, लेकिन स्थान के मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया.
इसके बाद 8 फरवरी 2023 को पुनः बोर्ड बैठक हुई, जिसमें नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंजूरी दी. इसके बाद रांची नगर निगम की टीम ने मोराबादी मैदान में प्रतिमा के लिए स्थान चिन्हित किया. कई महीनों के बाद, 16 अप्रैल 2023 को प्रतिमा का अनावरण निर्धारित किया गया था, और शहीद भगत सिंह के भतीजे सतनाम सिंह को आमंत्रित किया गया था. लेकिन प्रशासन ने प्रतिमा लगाने पर रोक लगा दी और कहा कि यह जमीन नगर निगम की नहीं, बल्कि भारत सरकार की है.
इसके बाद, राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्य लगातार आंदोलन करते रहे और डीसी, नगर आयुक्त से मिलकर प्रतिमा के लिए स्थान की मांग करते रहे. इस दौरान 2024 में 25 दिनों तक राजभवन के सामने धरना भी दिया गया. बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया, और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को जिम्मेदारी दी कि वे डीसी और नगर आयुक्त से बात कर प्रतिमा के लिए स्थान चिन्हित करें. हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्य राज्य के CM से मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं, ताकि प्रतिमा के लिए सही स्थान निर्धारित किया जा सके. यदि प्रशासन से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्य राजधानी रांची में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और भगत सिंह की प्रतिमा को सम्मानजनक स्थान पर स्थापित करने तक संघर्ष जारी रखेंगे.
कार्यक्रम में शैलेंद्र नंद तिवारी, सावन लिंडा, नितेश वर्मा, वीरेंद्र गोप, आर्यन मेहता, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, सोनू गुप्ता, मोनू विश्वकर्मा, मन्नू चौधरी, मनोज प्रसाद, राजू साहू, रितेश गुप्ता, गौरी शंकर प्रसाद, अनुराग तिर्की, आयुष गोप, विशाल साहू, आर्यन गुप्ता, मिकी कुमार, रिकी वर्मा, बबलू सोनी, शाहिद समेत कई युवा नेता शामिल हुए.
Also Read : सात माह के मासूम की ह’त्या, दादी गिरफ्तार, दादा फरार